भीम आर्मी जय भीम (मंजीत नौटियाल ) का बढ़ता जनाधार – राजकुमार ( जिलाध्यक्ष )
बिजनौर – कोतवाली देहात के मुनीम मैरिज हॉल मे “भीम आर्मी जय भीम” के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह व बिजनौर टीम द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया | जिसमे मोहित कुमार, आशीष कुमार और अनुज कुमार को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी व साहब कांशीराम जी के आदर्शो पर चलने की बात कही |”भीम आर्मी जय भीम” के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे लोगो को जोड़ने की अपील की | उन्होंने कहा की हमें वोटो की राजनीती ना करके दबे, कुचले, शोषित और वंचित समाज की लड़ाई लड़नी है उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है जिससे उनको उनका हक़ मिल सके |सदस्यता अभियान मे मण्डल सचिव – नीरज कुमार , जिला प्रभारी – मामराज , इंजीनियर कुमरचंद हल्दुआ, इंजीनियर दिग्विजय सिंह , अरविन्द कुमार , वीरपाल , प्रधान पुत्र गोविन्द कुमार, सचिन कुमार , दिपेन्द्र कुमार ऊर्फ देवानंद , दिनेश कुमार आदि साथी उपस्थित रहे |