बरसात से पहले बाढ़ रोधी परियोजनाओं को पूरा किया जाना है – जिलाधिकारी।

बिजनौर – बरसात से पहले बाढ़ रोधी परियोजनाओं को पूरा किया जाना है। ऐसे में गंगा बैराज के तटबंध की निर्माणाधीन परियोजनाओं का डीएम ने निरीक्षण किया। जिन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं कण्व ऋषि आश्रम में निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जाहिर की। बृहस्पतिवार को डीएम जसजीत कौर ने निर्माणाधीन बंधों का निरीक्षण करते हुए सिंचाई खंड पांच के अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्देश दिए। कहाए कि मई के अंत तक सभी बंधों के निर्माण का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। जिससे किसी भी स्तर पर गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण कटान का अंदेशा नहीं रहने पाए। कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद कण्व ऋषि आश्रम में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। एक माह पूर्व उनके द्वारा किए गए निरीक्षण में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। कार्यदायी संस्था के अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इसी माह के अंदर डॉरमेट्री, इंटरलॉकिंग एवं शौचालय निर्माण का कार्य शत प्रतिशत रूप से पूरा हो जाना चाहिए। साथ ही शीशमहल स्थित प्रोजेक्ट आउट लेट का अवलोकन किया। अधिशासी अभियंता बृजेश मौर्य, अफजलगढ़ सिंचाई खंड अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार, तहसीलदार सदर अमरपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।