पोस्टल बैलेट से मतदान कराए जाने के लिए सही प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त करे : – जिला निर्वाचन अधिकारी।

बिजनौर – जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि पोस्टल बैलेट से मतदान कराए जाने के लिए सही प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के जो भी दिशा निर्देश है उनका भी अध्ययन कर लिया जाए। निर्वाचन कराने में किसी प्रकार से समस्या न आए इसके लिए निर्वाचन की सभी जानकारी से अवगत हो। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर मतदान कराने में लगीं पोलिग पार्टियां अपने क्षेत्र में समय से पहुंचकर दायित्वों का निर्वहन करें। कोई ऐसा कृत्य न करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। इस कार्य में शिथिलिता न बरती जाये।जिला निर्वाचन अधिकारी, अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाना संवेदनशील होता है, इसलिए सभी मतदान कार्मिकों को निर्वाचन की प्रक्रिया को समझने और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान अधिकारी,मतदान सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जिले के समस्त 08 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को प्रथम चरण में दिनांक 08 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदाता पहचान प्रपत्र, डाक मतपत्र के लिए मुख्य प्रपत्र, मतदान सामग्री सहित निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी गई।