डोर टू डोर किया जनसंपर्क।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) शिक्षक विधायक सरदार हरि सिंह ढिल्लों ने नजीबाबाद में डोर टू डोर किया जनसंपर्क प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने सरकार की योजनाओं का डोर टू डोर किया प्रचार आज नजीबाबाद नगर मंडल के बूथ संख्या पर आठ साल का रिपोर्ट कार्ड जनता को सौंपते हुए शिक्षक विधायक विधान परिषद सदस्य सरदार हरि सिंह ढिल्लों ने नगर अध्यक्ष नकुल अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, चौधरी ईशम सिंह,महामंत्री अभिषेक यादव, सरदार परविंदर सिंह वाधवा, बूथ अध्यक्ष कमल सेठी, दीपक शर्मा,एड नीरज पाल, बिट्टू भटनागर, राजन टंडन गोल्डी, ठाकुर राजकिशोर सिंह,राजू घाघट , रामपाल सिन्हा, नरेंद्र पारचा, कोमल पाल ललित पाल के साथ सम्राट सिनेमा के पास डोर टू डोर संपर्क किया साथ ही मोहल्ला मकबरा में डोर टू डोर संपर्क करके भारतीय जनता पार्टी की जनहित की योजनाओं की जानकारी एवं रिपोर्ट कार्ड की प्रतिलिपि आम जनता को सौंप इस अवसर पर सरदार हरि सिंह ढिल्लों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है सरकार अनेक जनहित की योजना चलाकर क्षेत्र देश एवं प्रदेश का विकास कर रही है आज हम सरकार का रिपोर्ट कार्ड आम जनता को घर-घर पहुंच रहे हैं उन्होंने आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पुनः भाजपा का सहयोग करने की अपील की आशीष एडवोकेट नरेंद्र रामपाल सिंह आदि उपस्थित रहे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारे में जाकर प्रार्थना की।