उत्तर प्रदेशराजनीतिराजनैतिक

बिजनौर को मिलता है मां गंगा का सबसे अधिक आशीर्वाद – सीएम योगी आदित्यनाथ। 

बिजनौर – शुक्रवार की दोपहर करीब ड़ेढ बजे अपना भाषण शुरू किया और करीब 26 मिनट प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत महात्मा विदुर और मां गंगा को नमन करके की। कहा कि बिजनौर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। बिजनौर में रालोद और भाजपा का गठबंधन है, इसलिए यहां की जीत सौ प्रतिशत पक्की हो गई। कहा कि अभी प्रबुद्ध वर्ग के बीच आना हुआ है, इसके बाद बूथ स्तर पर जाएंगे और फिर जनता के बीच जाकर जनसभा करेंगे।प्रबुद्ध वर्ग के लिए कहा कि आप सभी जीवन के अलग-अलग काम कर रहे हैं। आपकी आवाज जनता सुनती है और मानती है। बिजनौर की धरती ऋषि-मुनियों की धरती रही है और प्रबुद्ध वर्ग भी ऋषि मुनियों जैसा ही होता है। जब मैं बिजनौर को देखता हूं, तो जितना न्यास होना चाहिए था, उतना बिजनौर के साथ नहीं हुआ। यहां मेडिकल कॉलेज होना चाहिए था, लेकिन हमने विरासत को संयोजा और मेडिकल कॉलेज बनाया और इसे महत्मा विदुर का नाम दिया।उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग से कहा कि कई बार दूसरों को वोट के लिए प्रेरित कर देते हैं, लेकिन आलस कर खुद वोट करने नहीं जाते। इस बार आलस नहीं करना। अपने वोट की कीमत पहचानकर उसका उपयोग करना है।जब मैं मुख्यमंत्री बना तो लोग कहते थे कि बिजनौर नहीं जाना है। वहां जाकर दोबारा नहीं जीत पाते। मैं इससे विचलित नहीं हुआ। मैं बिजनौर आया और जनसभा भी की। यही नहीं मैं रात में यहां के गेस्ट हाउस में रुका और महात्मा विदुर के मंदिर में दर्शन कर पूजा भी की। भारत की पहचान भी बिजनौर से बनती है।सीएम योगी ने कहा कि बिजनौर ही वो पहला जिला है जहां गंगा सबसे अधिक दूरी में होकर निकलती है। मां गंगा का आशीर्वाद सबसे अधिक बिजनौर को भी मिला है। यहीं नहीं अब बिजनौर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यहां फोर लेन हाइवे बन रहे हैं। यहां का ओडीओपी नई पहचान बना रहा है।सीएम योगी ने कहा कि जब मुझे पता चला कि बिजनौर से चंदन चौहान को टिकट मिल रहा है तो मैं आश्वस्त हो गया कि यह सीट हम जीत जाएंगे। उनके पिता संजय चौहान भी यहां से भाजपा-रालोद गठबंधन में चुनाव जीते थे। अब बिजनौर की जनता को चंदन चौहान के माथे पर जीत का चंदन लगाना है। उन्होंने कहा कि इसी तरह नगीना सीट भी जातेंगे। उन्होंने नगीना से भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार के पक्ष में भी वोट करने की अपील की।भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने कहा कि यूपी अब नई ऊंचाइयों को छू रहा है। नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। पहले यहां व्यापारी, मां-बेटियां सुरक्षित नहीं थी। मां-बहनों ने अपने मंगलसूत्र, कुंडल निकालकर घर में रख दिए थे, क्योंकि लुटेरे लूट लेते थे। अब जब से भाजपा सरकार आई है, वही यूपी है, वहीं पुलिस है, ऐसी घटनाएं समाप्त हो गई। सहारनपुर से सोनभद्र तक कोई इस तरह की घटना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। जो घटना करता है, वह 24 घंटे में हवालात में होता है। इनके अलावा बिजनौर से प्रत्याशी चंदन चौहान, नगीना से प्रत्याशी ओमकुमार ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button