उत्तराखंडदेहरादूनराजनैतिकराज्यव्यापारस्वास्थ्य

बड़ा बयान : गली गली, मोहल्ले मोहल्ले भाजपा ने खोले नशे के बाजार : विरेंद्र पोखरियाल

• दूनवासियों को टैक्स की पैमेंट में दस प्रतिशत की दी जायेगी छूट: वीरेंद्र पोखरियाल

देहरादून/  मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ी बयानबाजी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गली गली मौहल्ले मौहल्ले में नशे के बाजार गर्मा रखे है, जिसमें युवा पीढ़ी फंसती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज नशा गली गली में बिक रहा है और नशे के चंगुल में आए युवाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है।

सोमवार को मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने दूनवासियों के लिए कहा कि वह दून के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है और मेयर बनने के बाद दून का व्यापक स्तर पर जन भावनाओं के अनुरूप विकास किया जायेगा। उन्होंने जनता से वादा किया है कि वह देहरादून की दशा और दिशा को बदलने का व्यापक स्तर पर काम करेंगें। टैक्स को लेकर उन्होंने साफ किया कि टैक्स पैमेंट में दस प्रतिशत की छूट दूनवासियों को दी जायेगी। 

अपने एजेंडे में उन्होंने राजधानी में विभिन्न वार्डों में जन संपर्क अभियान के चलते आयोजित जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कभी दून जैसे शहर में नशामुक्ति केंद्र ही नहीं होते थे लेकिन आज इन केंद्रों की बाढ़ आई हुई है। युवा पीढ़ी के बचाव हेतु नशे को खत्म करने के लिए काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें नशे के खिलाफ एक लड़ाई यहीं से आगे बढ़ानी होगी। इसके अलावा सामूहिक प्रयास के द्वारा बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण को कम करने को लेकर भी प्रयास किया जायेगा। 

मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल सोमवार को आर्डिनेंन्स फैक्ट्री रायपुर पहुंचे। वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच जनसम्पर्क किया। साथ ही वार्ड 3 रांझावाला, वार्ड 66 रायपुर, वार्ड 68 तुनवाला, मियांवला, वार्ड 67 मोहकमपुर, वार्ड 64 नेहरू ग्राम, वार्ड 65 डोभाल चौक, वार्ड 63 लाडपुर, वार्ड 62 ननूरखेड़ा, व छह नम्बर पुलिया आदि में जनसंपर्क एवं बैठकें आयोजित की।

इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, हीरा सिंह बिष्ट, मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व विधायक राजकुमार, महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी, अभिनव थापर, अनिल क्षेत्री, विनीत प्रसाद भट्टू, मदन लाल, सौरभ ममगांई, महेश जोशी, महावीर सिंह रावत, सूरत सिंह नेगी, सिद्धार्थ पोखरियाल सहित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button