केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाएं तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने की भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एनडीए की सरकार बनने की बधाई दी इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बलराज त्यागी एवं राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी नौबाहर सिंह में संयुक्त रूप से कहा कि इस चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत देकर स्पष्ट जनादेश दिया है उन्होंने कहा कि हम सबको जनता के द्वारा दिए गए जनादेश का पालन करना चाहिए तथा समस्त गठबंधन के साथियों को एकजुट होकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करते हुए उनके द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं का प्रचार प्रसार करके योजनाओं तक को धरातल तक ले जाने में केंद्र और प्रदेश सरकार का सहयोग करना चाहिए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि सरकार अपनी दो कार्यकाल में किए गए कार्यों से अधिक और जनहित के कार्य करके विश्व पटल पर भारत की छवि को चमकने का कार्य करेगी इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नकुल अग्रवाल ,मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, रालोद के अध्यक्ष चौधरी नौबाहर सिंह,पूर्व अध्यक्ष आशु अग्रवाल, वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह, महामंत्री अशोक राजपूत, मीडिया प्रभारी सचिन देशवाल,सचिन कुमार, युवी चौधरी ,सुमित गुर्जर, अरविंद विश्वकर्मा, आदि उपस्थित रहे।