नवजात की खरीद-फरोख्त का लगा आरोप।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) राजकीय महिला चिकित्सालय नजीबाबाद में जन्मी नवजात बच्ची के खरीद फरोख्त का मामला प्रकाश में आया है। पांचवी पुत्री के जन्म होने पर पिता ने नर्स के माध्यम से आशा को नवजात सौंप दी। आशा से बच्ची वापस लेने के लिए पिता दर-दर भटक रहा है। नांगलसोती के बड़तला निवासी कौशल की पत्नी रेखा ने राजकीय महिला चिकित्सालय में 17 मई को बच्ची को जन्म दिया था। कौशल के चार पुत्रियां पहले से हैं। पिता ने पांचवीं पुत्री के जन्म लेने पर अस्पताल की नर्स उमा के माध्यम से नवजात को प्रेमपुर निवासी स्वास्थ्य विभाग की आशा को सौंप दिया। आशा ने स्वयं के बच्चा न होने की बात कहकर बच्ची ली। पिता कौशल को जब पता चला कि आशा के पहले से बच्चे हैं तो उसने नर्स आशा से उसकी बच्ची वापस दिलाने को कहा। आशा ने बच्ची को किसी अन्य के हवाले कर दिया। बच्ची वापस लेने को लेकर कौशल स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काट रहा है। लेकिन उसे बच्ची के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। अब पिता का आरोप है कि नर्स और आशा ने मिलकर बच्ची किसी को बेच दी।महिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. अंकित कुमार ने मामला संज्ञान में आने के बाद नर्स और पीड़ित पक्ष से संपर्क करने और नर्स, आशा के बयान के आधार पुलिस को सूचना देने की जानकारी दी। डॉ. अंकित ने कहा पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बच्ची कहां है पता लगाया जा रहा है।