उत्तर प्रदेशधर्मपर्व

आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न कराएं जाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बिजनौर – कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम, कांवड यात्रा, रक्षा बन्धन, जन्माष्टमी आदि आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न कराएं जाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ-साथ धर्मगुरूओं/आयोजकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों से आगामी त्योहारों की तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही जनपद के समस्त थानों से आए बुद्धिजीवियों से थानावार विभिन्न स्थानों पर निकाले जाने वाले मोहर्रम जुलूस एवं कांवड़ यात्रा मार्गों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा निर्देशित किया गया की जिले के मुख्य मार्गों जिन पर कांवड़ यात्रा एवं मोहर्रम जुलूस गुजरते है उन सभी मार्गों पर शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगाना व उनकी मॉनीटरिंग करना भी सुनिश्चित किया जायें। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सभी मुख्य मार्गों का निरीक्षण करें तथा मार्गों पर स्थित सभी बिजली ट्रांसफार्मों की बैरिकेटिंग करवाना सुनिश्चित करें साथ ही यह निर्देश भी दिए गये कि मुख्य मार्ग पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करें तथा जर्जर एवं नीचे लटकी तारों को समय रहते ठीक करना सुनिश्चित करें तथा सभी जे0ई0 अपने क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर संबंधित को रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के मुख्य मार्गों पर स्थित सामुदायिक शौचालय की ससमय/नियमित रूप से साफ-सफाई कराते हुए उन सभी की सूची भी उपलब्ध कराय जाने हेतु निर्देश दिये। सभी उप जिलाधिकारी तथा सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में ताजिए के जुलूस का मार्ग का निरीक्षण कर लें, वहां पर ड्यूटी लगा दें तथा मुख्य जुलूस वाले दिन आवश्यकतानुसार रोड़ डायवर्जन भी कर दिया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कावड़ यात्रा की दृष्टिगत मुख्य मार्गाे पर कांवड़ियों के लिए एम्बुलेंस एवं अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था सहित चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था तथा सभी जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा सभी चिकित्सकों की सूची फोन नंबर सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मोहर्रम की तैयारियों को लेकर नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि जुलूस मार्गाे को गढ्ढा मुक्त बनाने के साथ ही साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button