महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि राजस्व न्यायालयों से सम्बन्धित वाद जैसे- धारा-34, धारा-80, धारा-116, धारा-24 के अन्तर्गत वादों का निस्तारण समय सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्ति तहसील स्तर पर हो रहे विकास कार्यों, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर प्राप्त आय, जाति, निवास, हैसियत प्रमाण-पत्र, वसूली के सम्बन्ध में रिकवरियों का पोर्टल पर मिलान, राजस्व परिषद की ऑडिट आपत्तियों की समीक्षा, ग्राम समाज भूमि, शत्रु सम्पत्ति, सीलिंग भूमि, निष्क्रान्त सम्पत्ति पर अवैध कब्जे को हटाये जाने के सम्बन्ध में, रियल टाईम खतौनी, एग्रो स्टैग, मत्स्य पालन के बकाये, स्वामित्व योजना, 67 में किस-किस पर कितना जुर्माना व वसूली की सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में, विभागों की भूमि चिन्हित कर अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने, ऑनलाईन खसरा फिडिंग की स्थिति, बैंक बन्धक की रिपोर्ट इत्यादि विषयों पर चर्चा की गयी। अफजलगढ़ तहसील बनाये जाने हेतु नक्शा उपलब्ध कराये जाने व प्रत्येक तहसील परिसर में सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था व उनमें केयर टेकर रखखे जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। वादकारियों द्वारा धारा-80 व अन्य धाराओं के अन्तर्गत वाद ऑनलाईन करने के उपरान्त यदि कोई दस्तावेज समय सीमा के भीतर उपलब्ध नहीं होते हैं तो उसे पोर्टल से निरस्त करना सुनिश्चित करें। साथ ही समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी तहसीलों में प्रत्येक माह में दो बार लेखपालों/कानूनगों की बैठक कर किस लेखपाल पर कितने प्रकरण लम्बित हैं की स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें।