प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान ‘‘पीएम-जनमन‘‘ के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पी0एम0-जनमन कार्यक्रम विशेष रूप से जिले में बोक्सा जनजाति समूह को सामाजिक, आर्थिक उन्नति के लिए चलाया जा रहा है। पी0एम0-जनमन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विशेष रूप से जनजातिय समूहों पी0वी0टी0जी0 परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुँचाकर उनकी आर्थिक, सामाजिक स्थितियों में सुधार करना है, जिसके दृष्टिगत बैठक में आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आवास, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पी0एम0 किसान सम्मान निधि, हर घर नल से जल, विद्युत कनेक्शन, आंगनबाड़ी केन्द्र, मोबाईल मेडिकल यूनिट, मोबाईल टावर, इत्यादि योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। तथा बैठक में उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे एक सप्ताह के भीतर लाभार्थियों को प्रत्येक योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें।