महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त (मनरेगा), अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग, पर्यावरण विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय विभाग इत्यादि समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में वेब पोर्टल पर प्रतिमाह टेम्पलेट अपलोड कराये जाने, बायोमेडिकल वेस्ट के राजकीय/प्राइवेट हॉस्पिटल/वेटनरी हॉस्पिटल से शत्-प्रतिशत एकत्रीकरण एवं उचित निस्तारण की कार्यवाही एवं निगरानी करने, प्रत्येक नगर पालिका/पंचायत में शत्-प्रतिशत डोर-टू-डोर ठोस अपशिष्ट एकत्रीकरण एवं निस्तारण करने, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नालों की साफ-सफाई कराये जाने, सिंगल यूज/प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने हेतु छापेमारी की कार्यवाही करने एवं सिंगल यूज/प्रतिबंधित प्लास्टिक का उत्पादन करने वाली इकाईयों, डिस्ट्रब्यूशन करने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने, वाहन प्रदूषण पर उचित कार्यवाही करने, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, सी एण्ड डी वेस्ट इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। साथ ही पर्यावरण विभाग को निर्देशित किया गया कि जो ईंट-भट्टे प्रदूशण बोर्ड से बन्दी का आदेश होने के बावजूद भी संचालित किये जा रहे हैं उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।