कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एनसीसी की सुविधा के संबंध में शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी।
बिजनौर – जनपद में मौजूद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे एनसीसी स्थापना के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। नजीबाबाद के आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास के तहत इन स्कूलों में छात्राओं को एनसीसी की ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में प्रत्येक स्कूल में एनसीसी की स्थापना के लिए शासन को पत्र लिखा था ताकि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के एनसीसी कैडेट बनने का रास्ता साफ हो सके और वही यह एनसीसी का प्रमाणपत्र उनको सेना,पुलिस या अन्य सुरक्षाबल में भविष्य बनाने में मददगार भी साबित होगा इसी के तहत प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग में सचिव बेसिक शिक्षा विभाग इलाहाबाद से रिपोर्ट मांगी है इसी संदर्भ में सचिव बेसिक शिक्षा ने परियोजना निदेशक बेसिक शिक्षा के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है ।आपकों बता दें कि जनपद में 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में 100-100 छात्राओं का प्रवेश दिलाया जाता है तथा स्कूली छात्राएं यहा रहकर ही इंटर तक की पढ़ाई करती हैं।