समाजवादी पार्टी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए मनोज कुमार पारस।

बिजनौर – दिनांक 03 अप्रैल 2024 को विधायक नगीना (पूर्व मंत्री) माननीय मनोज कुमार पारस जी ने ग्राम बघला में सबसे पहले अंबेडकर धर्मशाला में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब जी की प्रतिमा पर माला चढाकर उन्हें शत-शत नमन किया|| एवं ग्राम दलित समाज के लोगों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया||एवं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी,आम पार्टी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी मनोज कुमार जी को आने वाली 19 अप्रैल 2024 को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से कामयाब बनाने की अपील की|| इस दौरान साथ में प्रवीश कुमार जी पूर्व ग्राम प्रधान बघाला,सुधीर राठी जी,भीम सिंह जी ,सोनू सिंह जी,उस्मान कुरैशी साहब, रोनी चौधरी जी, जयप्रकाश चंदेल जी,असलम सदर साहब, कमल सिंह जी, कुंवर नरजीत सिंह जी, भूरे सिंह पूर्व प्रधान जी , हांजी ईद अली साहब, मोहम्मद सलमान साहब, तेजपाल सिंह जी, महेश सिंह जी, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जैसे ही उनको पता लगा कि ग्राम नैनपुरा सराय में सभा के दौरान विधायक नगीना फूल मंत्री मान्य मनोज पारस जी को सूचना मिली की मौहम्मद मुख्तार अल्वी साहब का आकस्मिक में इंतकाल हो गया था विधायक नगीना (*पूर्व मंत्री*) माननीय मनोज पारस जी के उसी समय सभा को समाप्त कर उनके निज निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं अल्लाह से दुआ की अल्लाह मरहूम की मग़फिरत फरमाए एवं घरवालों को सबरे जमील अता फरमाए आमीन||इस दुख की घड़ी में उनके साथ अहमद हसन साहब जिला पंचायत सदस्य, सुधीर राठी जी, शमीम अहमद साहब,, भूरे सिंह जी (प्रदेश सचिव Sc\St प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी), रोनी चौधरी जी, दिवाकर चौधरी जी, उस्मान कुरैशी साहब,असलम सदर साहब, कुंवर नरजीत सिंह जी,कमल सिंह जी, शिवकुमार गोस्वामी जी, आजम साहब, कादिर साहब, बूंन्न साहब, हसीनुद्दीन साहब, रिजवान साहब, दिनेश कुमार जी, आदि मौजूद रहे|