चमोली। ऊखीमठ-चमोली नेशनल हाईवे 107 पर शनिवार को सड़क हादसा होने से तीर्थयात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर में 10 यात्री (ड्राइवर सहित) सवार थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से टेंपो ट्रैवलर में सवार तीर्थयात्री का रेस्क्यू किया। टेंपो ट्रैवलर का चालक लापता बताया जा रहा है। रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायल 9 तीर्थयात्रियों को एम्बुलेंस के जरिए चमोली के जिला हॉस्पिटल गोपेश्वर भेजा, जहां घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी तीर्थयात्री केदारनाथ धाम दर्शन के बाद बदरीनाथ जा रहे थे, उसी दौरान बीच रास्ते में मंडल के पास टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों में नमन रस्तोगी (22 वर्ष), S/O संजय रस्तोगी, निवासी बदायूं यूपीअनुग्य रस्तोगी (29 वर्ष), D/O संजय रस्तोगीअन्नय रस्तोगी (17 वर्ष) S/O महेश रस्तोगीमौलिक रस्तोगी (16 वर्ष) S/O शैलेश रस्तोगीध्रुव रस्तोगी (17 वर्ष) S/O विक्रांत रस्तोगी, मेरठ यूपीमिस्टी रस्तोगी (19 वर्ष), D/O विक्रांत रस्तोगीअभिषेक रस्तोगी, फर्रुखाबाद यूपीप्रखर रस्तोगीशैली रस्तोगी शामिल हैं।