
महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का विधयक पास : हनी पाठक
उत्तरकाशी । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि से सरकार ने सबसे कठोर धर्मांतरणरोधी कानून लागू किया है। देवभूमि में अब धर्मांतरण नहीं हो सकेगा। मंगलवार को लोकनिर्माण विश्राम गृह उत्तरकाशी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने बताया कि हमारी सरकार के द्वारा जन आकांक्षाओं के अनुरूप महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अति महत्वपूर्ण कानून को अमली जामा पहनाने एवं धर्म परिवर्तन कानून को सख्ती से लागू किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में धर्मांतरणरोधी कानून लागू करने पर ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने बताया कि जब उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल ने महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर रैंक लागाई थी तब उत्तराखंड सरकार फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एस एलपी डाली थी। और सरकार ने विधानसभा के पटल पर रखकर सशक्त कानून बनाया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व तथा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन मे राज्य मे विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है। सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी के ऐतिहासिक कार्य हो रहे है। वहीं अंतिम पांत मे खड़े व्यक्ति तक सरकार और उसके कार्य पहुँच रहे है जो कि भाजपा की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर कठोर कानून बनने से रोक लगेगी । भारत के संविधान के अनुच्छेद 25, 26, 27 और 28 के तहत, धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार के के लिए पहले से ही मौजूद उत्तराखंड धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम, 2018 में संशोधन किया गया है। इस विधेयक में जबरन, कपटपूर्ण या प्रलोभन द्धारा धर्मांतरण के दोषी पाए जाने पर न्यूनतम तीन साल से लेकर अधिकतम 10 साल तक के कारावास का प्रावधान किया गया है। इतना ही नही इसे गैरजमानती अपराध बनाते हुए दोषी पर 50 हजार का जुर्माना । इस अधिनियम के तहत पीड़ित पक्ष को 5 लाख रुपये तक का जुर्माना दोषी को देना पड़ सकता है, जो जुर्माने से अलग होगा । इससे पूर्व उत्तरकाशी पहुंची भाजपा उत्तराखंड प्रवक्ता हनी पाठक का कलेक्ट्रेट स्थित अतिथि गृह मे भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा सहित प्रार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा,मोहन, सूरत गुसाईं, बहुदेव गुसाईं, राजेंद्र गंगाडी, कैन्या रमोला, सोनु सिंह नेगी, देवेंद्र चौहान पालिका मौजूद रहे।