उत्तराखंड
15 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चमोली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
गौचर / चमोली। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनज़र जिले में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ चमोली पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी क्रम में दिनांक 28.03.24 को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति ऋषभ रावत पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम सिवांई थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली उम्र 24 वर्ष को कालेश्वर पुल के पास से 15 बोतल McDowell Whisky मार्का अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।