सुगंध संस्थान मूसेपुर में विश्व दिव्यांग दिवस का कार्यक्रम किया गया।
बिजनौर – ( मंडावली ) विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में विश्व दिव्यांग दिवस का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय अंकित कुमार अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश सरकार, सभा अध्यक्ष मुकेश कुमार अमरोहा रहे। इस अवसर पर पर आश्रम के बच्चों ने बहुत ही प्यारे – प्यारे कार्यक्रम किए। वहा पर मौजूद सभी अतिथि इस कार्यक्रम को देखकर मंत्र मुक्त हो गए सभी ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य सभी अतिथियों ने देखा और बच्चों को बहुत ही साधुवाद दिया। इस अवसर पर संस्था संरक्षक राजा भारतेंद्र सिंह , उपजिलाधिकारी , तहसीलदार – अमित कुमार सिंह एवम् अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी द्वारा आश्रम में इनवर्टर एवम् बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित कर संस्था को सहयोग दिया।अध्यक्ष सुंदर कुमार गोयल, संस्था उपाध्यक्ष वैद्य ओम प्रकाश , संस्थापक डॉक्टर अजयवीर सिंह , डॉ नीता सिंह , मीना बख्शी , रचना कपूर , रिजूल त्यागी ,मुजफ्फरनगर से राजेश बाल्यान , रामा पेपर मिल से अरुण कुमार , भोजपुर से प्रमिला ,नजीबाबाद से बिंदुसाराफ , सुबोध महिंद्रा , पूजा अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रबंधिका कमलेश आर्य ने समस्त कमेटी की ओर से सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और संचालन कर रही रजनी शर्मा ने सभी का भरपूर सम्मान किया।