उप जिलाधिकारी से मिले अपना दल एस पार्टी के कार्यकर्ता |
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) उप जिलाधिकारी से मिले अपना दल एस पार्टी के कार्यकर्ता ने जन समस्याओं का समाधान कराया। जिसमें प्रमुख चौधरी शैलेंद्र सिंह। अपना दल एस, हिमांशु राजपूत जिला महासचिव पवन कुमार, आदि व्यक्ति उपस्थित रहेl और जिलाधिकारी महोदय उप जिलाधिकारी महोदय से अवैध रूप से चल रहे ट्रैक्टर ट्राली ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए। नजीबाबाद क्षेत्र में बाहरी वाहनों का जिनके पास उत्तर प्रदेश के ना परमिट है और ना ही कमर्शियल वाहन है कुछ लोग अवैध रूप से चला जा रहे हैं जो नियम विरुद्ध है नजीबाबाद में ट्रक एसोसिएशन मौजूद होने के बाद भी अनैतिक रूप से दूसरे का पिरांत से गाड़ी मंगा कर ट्रैफिक न नियमों का ताक पर करते हुए। अवैध रूप से धन की कमाई, करते हुए और राजस्व विभाग को उत्तर प्रदेश को घाटा पहुंचाते हुए। जिस पर उपजिलाधिकारी ने जो बाद में थाना अध्यक्ष नाजीवाद और वन विभाग नजीबाद को आदेशित करते हुए लेटर जारी किए।