
रुद्रपुर। एएनटीएफ और दिनेशपुर थाना पुलिस ने एक किलो 20 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बदायू से अफीम की खेप लेकर ऊधमसिंह नगर में ऊंचे दाम पर बेचने के फिराक में थे। बरामद अफीम की अंतराष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है। बहरहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं।
क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन निहारिका तोमर ने बताया कि कल देर रात थाना पुलिस और एएनटीएफ की टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा बताया गया कि जाफरपुर सड़क स्थित अंग्रेजी ठेके के पास दो नशा तस्कर खड़े हुए हैं। तस्करों से नशीला पदार्थ मिल सकता है, इस सूचना पर जब टीम मौके पर पहुंची, तो दो युवक टीम को देखकर घबरा गए। शक होने पर, जब तलाशी ली तो आरोपियों से एक किलो से अधिक अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमरजीत सिंह निवासी वार्ड नं 3 दिनेशपुर, जुझार सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 दिनेशपुर बताया है। आरोपियों ने बताया कि वह अफीम की खेप बदांयू निवासी प्रेम उर्फ बंटी से लेकर आए हैं और माल को ऊंचे दाम में बेचने की फिराक में थे। बहरहाल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।