उत्तर प्रदेशसामाजिक

वंदे भारत एक्सप्रेस को नजीबाबाद स्टेशन पर श्रीमती ऋतु खंडूरी ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) मंगलवार से बिजनौर ज़िले के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का का स्टापेज शुरू हो गया है, जिसका काफी समय से लोग मांग और इंतजार कर रहे थे। मंगलवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकी तो लोगों की काफी भीड़ ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पर पहुंच गई। करीब दो मिनट बाद ट्रेन को उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर ऋतु खंडूरी ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि वंदेभारत ट्रेन को नजीबाबाद में ठहराव मिलने से उत्तराखंड और बिजनौर के यात्रियों को लाभ मिलेगा। साथ ही लखनऊ और देहरादून के बीच सफर भी कम होगा। रेलवे की ओर से मुख्य हित निरीक्षक संजय माथुर ने संचालन किया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नजीबाबाद स्टेशन पर रुकने के बाद ही देहरादून के लिए रवाना हो गई। रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामधन मीणा ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समय सुबह 11:08 बजे लखनऊ की ओर से देहरादून के लिए नजीबाबाद से होकर जाएगी। यह नजीबाबाद में स्टेशन पर दो मिनट रुकने के बाद यात्रियों को उतारक देहरादून के लिए आगे बढ़ेगी। देहरादून से चलकर लखनऊ जाने के लिए ट्रेन नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर शाम 04:17 आएगी और 04:19 बजे रवाना हो जाएगी। वंदे भारत का स्टॉपेज होने से बिजनौर जिले के रहने वाले और उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। इस दौरान पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी सुधीर पराशर, राजन टंडन गोल्डी, नकुल अग्रवाल, मुकुल रंजन दीक्षित, चेयरमैन इंजीनियर मौअज्जम, डॉ.राजीव अरोड़ा, डॉ.एसके जौहर, मनीषा सैनी, आसिफ अली मुत्तकी, नसीम आलम एड. सहित सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनके अलावा रेलवे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में एडीआरएम एसपी तिवारी, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक आदित्य गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेहान रजा रिजवी, अभिषेक दीक्षित, एसएस आरडी मीणा, सीएमआई आरके मीणा, सीआईटी संतोष अरोड़ा, पंकज शर्मा एवम् अनेकों गणमान्य लोग माैजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button