उत्तर प्रदेशव्यापार
उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार, कलेक्ट्रट भवन, बिजनौर में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में जनपद में ई.एस.आई.सी. हॉस्पिटल बनाये जाने हेतु ई0एस0आई0सी0 मुख्यालय को पत्र प्रेशित किया जाये जिससे जनपद के कामगारों/मजदूर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। निवेश मित्र पोर्टल (सिंगल विन्डों सिस्टम) पर तय समय सीमा के उपरान्त उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों में श्रम विभाग, आबकारी विभाग तथा वजन एवं माप बाट विभाग के साथ अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि किसी भी दषा में सभी अनुमतियाँ/अनापत्ति प्रमाण-पत्र तय समय सीमा के अन्तराल में जारी किया जाना सुनिष्चित करें।