उदयपुर फाइल्स करेगी आतंकवाद का पर्दाफाश। सुप्रीमकोर्ट ने की याचिका खारिज…
कन्हैया हत्याकांड पर 11 जुलाई को रिलीज होगी उदयपुर फाइल्स

राजस्थान/ उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज की तारीख 11 जुलाई 2025 है। लेकिन इससे पहले इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जा रहा है।
इस फिल्म को राजस्थान में रिलीज नहीं कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार 9 जुलाई को सुनवाई की गई और याचिका खारिज कर फिल्म पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि यह विषय हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है।
इस विवाद के बीच कन्हैयालाल के बेटे यश तेली का बयान भी सामने आया है। यश ने कहा कि यह फिल्म किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि फिल्म में वह सब कुछ दिखाया गया है जो मेरे पिता के साथ हुआ। यह एक आतंकवादी साजिश थी, जिसमें पाकिस्तान से जुड़े और भारत में मौजूद लोग शामिल थे। यह फिल्म बताती है कि आतंकवाद की जड़ें कैसे हमारे बीच सक्रिय रहती हैं। फिलहाल फिल्म को तय तारीख 11 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।