लुनार एस्ट्रो द्वारा आयोजित दो दिवसीय एनुअल कॉन्फ्रेंस संपन्न
एस्ट्रोलॉजी एवं आयुर्वेद पर संवाद स्थापित करने हेतु देश विदेश से राजधानी में इकट्ठा हुए लोग
देहरादून। लोनार एस्ट्रो द्वारा आयोजित दो दिवसीय एनुअल कॉन्फ्रेंस प्रेम नगर से एक होटल में संपन्न हुई कार्यशाला में देश व विदेश से आए आयुर्वेदाचार्य एवं ज्योतिषाचार्य ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों तक ज्योतिष एवं आयुर्वेद के संबंध को विस्तार पूर्वक समझाना था कार्यक्रम में विभिन्न फैशन में लोगों ने अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए जिनमें प्रथम दिन के सेशंस में लूनर एस्ट्रो के डायरेक्टर दीपांशु गिरी जी एवं नजूमि जी एवं आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर पंकज ब्रह्मानिया ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए एवं वहां पर मौजूद लोगों के प्रश्न लिए। इस मौके पर आयोजक एवं लुनार एस्ट्रो के डायरेक्टर दीपांशु गिरी ने कहा कि आयुर्वेद और ज्योतिष कभी भी अलग-अलग नहीं थे परंतु आज के बदलते युग में लोगों को यह समझाना जरूरी हो गया कि यह दोनों एक ही है जिस तरीके से पुराने जमाने में ज्योतिषाचार्य और आयुर्वेदाचार्य मिलकर काम करते थे आज भी उसी की जरूरत है जिस तरीके की लाइफस्टाइल लोगों की हो गई है बहुत जरूरी है कि वह अपने ग्रहों के अनुसार आयुर्वेद की मदद लेते हुए अपना खानपान स्थापित करें इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोनार एस्ट्रो जो कि एक इंस्टिट्यूट भी है जिसमें कुंडलियों की रिसर्च आदि का कार्य किया जाता है एवं ज्योतिषाचार्य बनाए जाते हैं के स्टूडेंट्स एवं लूना रेस्टो से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर आयुर्वेदाचार्य डॉ पंकज कुमार ब्रह्मानिया ने भी अपने व्याख्यान के दौरान लोगों को आयुर्वेद से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया एवं आजकल की लोगों की आधुनिक दिनचर्या को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम में मानी संकर, भुवनेश्वर प्रसाद, अंकित, पंकज, अंजू, लोकेश, विकाश, सूरज, मोहित, अवतार, चंद्रजीत आदि लोगों का मुख्य योगदान रहा।