रुड़की। हरिद्वार के पिरान कलियर में एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म ओर पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया गया है कि बीते देर देर शाम उसकी 14 वर्षीय बेटी घर के बाहर काम कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और घर के बाहर काम कर रही उसकी नाबालिग बेटी का जबरन मुंह दबाकर अपहरण कर उसे जंगल में ले गए। तहरीर में बताया गया है कि उसकी बेटी को जंगल ले जाकर उक्त युवकों ने उसके साथ पहले मारपीट की फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे बदहवास हालत में जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी को तलाश करते हुए जंगल में पहुंची, जहां पर किशोरी उन्हें बदहवास हालत में मिली। वहीं होश आने पर किशोरी ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद पीड़ित महिला पुलिस के पास पहुंची और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो और मारपीट कर जान से मारने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है।