उत्तराखंडदेहरादून

उर्स मेला परिसर में गिरा पेड़, एक की मौत

अल्मोड़ा । जिले के रानीखेत तहसील में शनिवार को दोपहर बाद आए आंधी तूफान ने कहर मचाया। इस दौरान उर्स मेला परिसर में एक विशालकाय पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए। जिनमें से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सालय से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इसके अलावा झलोरी एवं गनियाद्योली में भी पेड़ गिरने से अनेक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली। जिसके बाद तेज आंधी तूफान शुरू हो गया। इसी दौरान रानीखेत के केंट एरिया में चल रहे उर्स मेले में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसी दौरान उर्स मेले के परिसर में अचानक एक विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में 9 लोग आ गए। जिनमें से यूपी के रामपुर निवासी संजू देवल (50 वर्ष) पुत्र रामचंद्र की पेड़ से दबने से मौत हो गई। रानीखेत के बमस्यू निवासी कृष्णा (15 वर्ष) पुत्र कमल, बमस्यू निवासी हिमांशु पुत्र पुरन सिंह बिष्ट, सितारगंज उधम सिंह नगर निवासी सरताज पुत्र इकराज, बाजपुर ऊधम सिंह नगर निवासी राजपाल पुत्र टीकाराम, जरूरी बाजार रानीखेत निवासी मेघा पुत्री बिपिन चंद्र, बाजपुर ऊधम सिंह नगर निवासी कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद, रामपुर यूपी निवासी नबी अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद, बाजपुर ऊधम सिंह नगर निवासी नासिर पुत्र मोहम्मद अनीफ घायल हो गए।रानीखेत प्रभारी निरीक्षक ने बताया मौके पर सभी को निकाल लिया गया है। कृष्णा और सरताज की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button