उत्तर प्रदेशदुर्घटना
नदी में नहाने गया युवक डूबा।

बिजनौर – ( नूरपुर ) शुक्रवार को गांव निवासी पारुल ठाकुर (30) बान नदी में नहाने गया था। नदी के पुल से पानी में छलांग लगाई ओर पानी में डूब गया। बता दें की बान नदी में फिलहाल जलस्तर बढ़ा हुआ है। नदी के आसपास पशुओं को चरा रही महिलाओं ने घटना की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद घर में रोष फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने युवक को तलाश किया लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चला। परिजनों के अनुसार एक वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी का बीमारी के चलते देहांत हो गया था।मृतक अपने पीछे दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर देश दीपक ने बताया कि युवक नदी में डूबा है जिसकी तलाश कराई जा रही है। मौके पर मौजूद घास काटने वाली एक महिला ने युवक के द्वारा नदी में छलांग लगाने की बात बताई थी लेकिन नदी में उसकी तलाश की जा रही है।