
देहरादून। श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवादल देहरादून एवं लक्खी बाग देहरादून के श्रद्धालुओं द्वारा संयुक्त रूप से आज गणपति जी की शोभायात्रा का सूक्ष्म आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम लक्खी बाग में सेवादार संजय कुमार घर के यहां भक्तजन व सेवादार एकत्र हुए भगवान गणपति जी की प्रतिमा के सम्मुख झुका कर पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात दिगंबर दिनेश पुरी जी को शाल ओढ़ाकर कर सर्वप्रथम सम्मानित किया गया ।
इसके पश्चात भगवान गणपति जी की आरती की गई तथा सभी को लड्डू व मोदक का प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर पवित्र गुलाल से गणपति जी और सभी को तिलक अर्पण कर गणपति जी को अपने गोद में विराजमान कर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ, ढोल नगाड़ों की धुन पर पैदल ही लकखीबाग आदत बाजार से सहारनपुर चौक और सहारनपुर चौक से श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर के मुख्य द्वार पर विश्राम किया।
मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्त जनों की शीश झुकाने की ओर से लग गई और इस अवसर पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया मंदिर में भगवान परशुराम जी की कथा में विराजमान हुई गणेश जी की प्रतिमा को भी गोद में लेकर अपने-अपने वाहनों से टपकेश्वर महादेव जी मंदिर देहरादून में प्रस्थान किया जहां नदी किनारे पर भगवान गणपति जी को स्नान ध्यान कर तिलक अर्पण कर पूजा अर्चना की गई और उनकी आरती कर उनको चलते हुए जल में अर्पित का किया गया ।
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी विकी गोयल मनमोहन शर्मा विनीत गुप्ता विनोद अग्रवाल सचिन अग्रवाल नवीन गुप्ता अभिषेक शर्मा रोहित अग्रवाल दिनेश गुप्ता गोपाल सिंगल अनूप कॉल कार्तिक गर्ग दीपक मित्तल मेगा मित्तल रीना मित्तल मलिक अर्हम इंद्रेश सनूजा ललित आहूजा एडवोकेट राजकुमार गुप्ता प्रीति गुप्ता संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे ।