जाब्तागंज रेल क्रॉसिंग की टूटी फूटी सड़क का निर्माण कार्य शिकायत के बाद शुरू किया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आपको बता दे कि कोटद्वार मार्ग स्थित जाब्तागंज में मौजूद रेलवे क्रॉसिंग संख्या 2..सी /ई..2 पर मौजूद बीच की सड़क जिसका निर्माण कुछ माह पूर्व रेलवे द्वारा कराया गया था सड़क के समानांतर न बनने, इंटरलॉकिंग ईटो के उखड़ने तथा गहरे गहरे गड्ढे होने के संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा द्वारा पूर्व में रेल मंत्रालय को अवगत कराया गया था जिस पर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद ने एक मैसेज के जरिए आश्वासन दिया था कि सड़क की मरम्मत का कार्य अगले 5 दिनो मे करा दिया जायेगा जिसके परिपेक्ष में रेलवे ने उक्त क्रॉसिंग मे हो रखे गड्ढों की पहले मरम्मत का कार्य करा दिया है अब रेलवे ने उक्त क्रॉसिंग की सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है और सड़क निर्माण का कार्य लगभग 5 दिन तक जारी रहेगा उक्त रेल क्रॉसिंग से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उनकी रिक्शा तथा आमजन आते जाते हैं जिस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।