पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके मिले।

बिजनौर – ( चांदपुर ) गांव जमालुद्दीनपुर में एक ही पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके मिले। रात में किसी समय प्रेमी युगल ने आत्महत्या की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकर जांच की। वही गांव में गम का माहौल है। रविवार सुबह जमालुद्दीनपुर में गांव के बाहर एक पेड़ पर गांव निवासी युवक अंशु (21) वर्ष व शिवानी (18) के शव लटके देखे गए। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के शव अलग अलग दुपट्टे से बने फंदों में लटके थे। दोनों दुपट्टे शिवानी के बताए गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर दोनों शव उतारे और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मृतक युवक अंशु किसी कालेज में स्नातक का छात्र था और ऑनलाइन कोचिंग भी कर रहा था। उसका एक बड़ा भाई दूसरे शहर में निजी क्षेत्र में काम करता है। छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। मृतक के पिता रवि कुमार छोटे जोत के किसान हैं और मेहनत मजदूरी करते हैं। मृतक शिवानी का एक बड़ा व उससे छोटा भाई है। दोनों भाई व पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शिवानी पढ़ाई नहीं कर रही थी। घर के काम में ही परिजनों का सहयोग करती थी। गांव के सजातीय युवक-युवती की मौत से सन्नाटा है। मृतकों के घर पर मातम पसरा है। पुलिस का कहना है कि युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी। इसी कारण दोनों ने जान दे दी।



