तहसील बनी भ्रष्टाचार का गढ़ – रितेश सैन।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) तहसील में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के लगातार आरोप लग रहे हैं लेकिन उसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा, नजीबाबाद ब्लॉक के किसान भी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते आ रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी सरकार के विरुद्ध कार्य करती नजर आ रही है ऐसा ही मामला जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद के ग्राम रामनगर का सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता रितेश सैन द्वारा अपनी पैत्रिक जमीन से पेड़ों को काटे जाने की शिकायत की थी लेकिन तहसीलदार, कानूनगो एवं लेखपाल ने शिकायत कर्ता से कहा कि आपकी जमीन ग्राम समाज की भूमि है जबकि गाटा संख्या 171 पर लगभग दो सौ साल से उक्त जमीन पर लगभग आधे गांव की बसीकत है। उक्त भूमि पर मकान बने हुए हैं और उक्त जमीन पर बाउंड्री भी है,और लगभग आधा गांव इस भूमि पर निवास करता है। लेकिन लेखपाल ने कुछ लोगों के दबाव में आकर रितेश सैन की जमीन को ग्राम समाज की भूमि घोषित कर अपराधियों का संरक्षण कर रहे हैं।इस बाबत जब उनसे पूछा गया तो लेखपाल ने बताया कि मेरे ऊपर उपजिलाअधिकारी महोदय का दबाव है जब गांव वालों ने इसका विरोध किया और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40013423029416 पर शिकायत कि तो क्षेत्र के लेखपाल कानूनगो व तहसीलदार ने रिपोर्ट को सही तरीके से लगाया। इसी तरह से लेखपाल कानूनगो ,तहसीलदार कुछ भूमाफियाओं में दलालों की मिलीभगत से कई ग्राम पंचायतों में इसी तरह से दबाव में कार्य किए जा रहे हैं और गलत रिपोर्ट लगाकर गरीबों को धमकाया डराया जा रहा है और उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कराया जा रहा है तथा गरीबों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है जोकि सरकार की नीति के खिलाफ है।