आरटीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कंपनी अधिकारियों को किया तलब, गाड़ियां की सीज
- टैक्सी और कैब चालकों ने रविंदर आनंद के नेतृत्व में आरटीओ से मुलाकात की
- अवैध तरीके से बुकिंग में चल रही प्राइवेट बाइक स्कूटर के विषय में जताया रोष
- देहरादून में अवैध तरीके से चल रहे गोरखधंधे बंद होंगे रविंद्र सिंह आनंद
देहरादून: आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों टैक्सी, मैक्सी चालकों ने आरटीओ ऑफिस पहुंचकर आरटीओ सुनील शर्मा से मुलाकात कल अवैध तरीके से रैपीडो कंपनी द्वारा चल रही गाड़ियों के संबंध में रोष व्यक्त किया । इस दौरान रविंद्र आनंद ने आरटीओ को अवगत कराया कि पिछले काफी समय से देहरादून शहर में लगभग हजार- पंद्रह सौ गाड़ियां जिसमें स्कूटर ,मोटरसाइकिल, बाइक इत्यादि अवैध तरीके से रैपीडो नाम की कंपनी द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कर चलाया जा रहा है जिसमें लगभग सभी गाड़ियां प्राइवेट नंबर की है जो कि नियम विरुद्ध है एवं इससे दुर्घटना एवं वारदात होने का भी खतरा है इस दौरान टैक्सी ,मैक्सी चालकों ने रोष भी व्यक्त किया । जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरटीओ सुनील शर्मा ने रैपीडो के एसोसिएट मैनेजर वीरेंद्र सिंह रावत को फोन लगाकर तत्काल सभी सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए एवं अपने अधिकारियों सहित जल्द से जल्द आरटीओ आकर अपने लीगल डाक्यूमेंट्स जाॅच कराने के निर्देश दिए एवं कहा कि इस प्रकार की सेवाओं को कंपनी द्वारा तत्काल बंद कर दें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए रैपीडो के कार्यालय को सीज किया जाएगा साथ ही आरटीओ द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग 50 स्कूटर, बाइक, मोटरसाइकिल को सीज किया गया इस दौरान आरटीओ ने इस प्रकार अवैध रूप से चल रही सभी कंपनियों को बंद करने का आश्वासन भी दिया जिस पर रविंद्र सिंह आनंद ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान गौरव बग्गा, दीपक निमरानियां, नवीन सिंह चौहान, कुर्बान अंसारी, प्रदीप कुमार, मोहम्मद सलमान ,अशोक मल्होत्रा, नीरज मित्तल, राहुल मौर्य, मनीष कश्यप ,युवराज सिंह ,हरिओम ललित सोनी, नवाब अली ,नदीम, निराला सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।