
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भारतीय किसान यूनियन प्रधान ने पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में सभी किसान संगठनों का सहयोग रहा। जिला मुख्यालय से निकाली गई कलश यात्रा पूरी जनपद में निकाले गई ।जिसका समापन चनदक जाकर हुआ। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान ने कहा कि आगामी 28 मई को जिला मुख्यालय पर किसान कुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी किसान संगठन हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।आज जिला मुख्यालय से निकाली गई कलश यात्रा बैराज से जल लेकर शुरु हुई जो नूरपुर ,नेहटोर, कोतवाली, अकबराबाद होते हुए कुछ देर के लिए नजीबाबाद रुकी ।उसके बाद किरतपुर होते हुए बिजनौर मंडावर से होते हुए चंद्क जाकर समाप्ति हुई। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान ,प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद फरमान,संरक्षक भूदेव प्रधान, कोषाध्यक्ष यशपाल राठी, जिलाध्यक्ष भोगेंदर सिंह भोगी प्रदेश प्रवक्ता आदिल जैदी, प्रदेश महासचिव दिलशाद रिजवी, युवा प्रदेश अध्यक्ष आकाश चौधरी, मंडल प्रभारी रीता भुइयार, यशपाल राठी सहित काफी संख्या में किसान नेता मौजूद थे।