दिल्ली से देहरादून तक होगी छानबीन
देहरादून। आईएसबीटी गैंगरेप घटना के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस एक्शन में हैं। देहरादून गैंगरेप घटना की जांच के लिए एसएसपी देहरादून ने एसआईटी टीम गठित कर दी है। देहरादून गैंगरेप केस की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम देहरादून से दिल्ली तक चलने वाली बस, बस के बीच में रुकने वाले ढाबों के साथ ही आईएसबीटी तक छानबीन करेगी। साथ ही एसआईटी टीम ने इस मामले में एक सर्विलांस टीम भी लगाई गई हैं। पुलिस साक्ष्यों को पुख्ता करने के बाद पांचों आरोपियों की कस्टडी रिमांड लेगी।
बता दें देहरादून आईएसबीटी गैंगरेप घटना के संबंध में थाना पटेल नगर में मुअसं० – 517/24 धारा 70(2) बीएनएस तथा 5(जी)/6 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की संवेदनशीलता व अभियोग की गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी देहरादून ने पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। ये टीम दिल्ली से देहरादून तक के हर पहलुओं की जांच करेगी।
एसआईटी में नियुक्त सभी अधिकारियों को सभी पहलुओं पर गहन विवेचना के लिए निर्देशित किया गया है। एसआईटी टीम द्वारा जुटाये गये साक्ष्यों के आधार पर ही कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ ठोस पैरवी की जाएगी। एसएसपी देहरादून एसआईटी द्वारा की जा रही है कार्रवाई की हर दिन समीक्षा करेंगे।
ये एसआईटी टीम करेगी गैंगरेप घटना की जांच
प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, एसआईटी प्रभारी
अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी सदर
रीना राठौर, क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर
निरीक्षक कमल कुमार, प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर
निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी नगर
महिला उप निरीक्षक ज्योति कन्याल, थाना पटेल नगर
महिला उप निरीक्षक विनियता चौहान, थाना कैंट
उप निरीक्षकआशीष कुमार, प्रभारी फील्ड यूनिट