
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने फुल कोर्ट रेफरेंस के साथ कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति मांगी और महाधिवक्ता के साथ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत ने उनका स्वागत किया। वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने मुख्य न्यायाधीश के साथ कोर्ट में मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया।
गौर हो कि बीती 26 अक्टूबर को उत्तराखंड उच्च न्यायालय या नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी को सेवानिवृत्त हो गए थे। जिसके बाद नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने न्यायाधीश रितु बाहरी के नाम की सिफारिश की। लिहाजा, इस सिफारिश को अप्रूवल मिला और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद रितु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश बनाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। अभी तक रितु बाहरी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की वरिष्ठ न्यायाधीश और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थीं। बीती 4 फरवरी को देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने रितु बाहरी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। वहीं, आज रितु बाहरी ने बतौर उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाल लिया है। इसके साथ ही रितु बाहरी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश भी बन गई हैं।