पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की जांच की मांग की।
बिजनौर – खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बिजनौर में बढ़ते भ्रष्टाचार बफैलो मीट शॉप दूध की डेरी मावा मिष्ठान किराना व्यापारियों मेडिकल स्टोर स्वामियों से जिले में जमकर की जा रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाने अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने जिलाधिकारी महोदय बिजनौर को संबोधित पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पोर्टल पर दर्ज कराकर भ्रष्टाचार में लिपट अभिहित अधिकारी नादिर अली मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार बिजनौर के भ्रष्टाचार की जांच की मांग की पत्र में कहां गया है दोनों अधिकारियों ने जिले में जब से चार्ज लिया है विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है दलालों के माध्यम से पूरे जिले में जमकर अवैध वसूली की जा रही है विभाग का पुराना दलाल जितेंद्र कुमार जिसने नुमाईस ग्राउड पर एक दुकान कर रखी है अपने मोबाइल नंबर से फोन करके जिले के दूध मावा मिठाई डेरी वालों भैंस का मीट बेचने वालों आदि को बुलाकर उनसे अवैध वसूली करता है और जो पैसा नहीं देता उसका सेंपल भरवा देता है मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार एक व्यक्ति विजेंद्र सिंह को भी अपने साथ रखे हुए हैं जिससे वह विभाग का काम कराते है और उनके माध्यम से दूध की डेरी करने वालों मावा मिठाई आदि बेचने वालों से अवैध वसूली की जाती है दोनों अधिकारी 15 दिन पूर्व किरतपुर मैं आए थे और बफेलो मीट शॉप वाले 11 लोगों को खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से नोटिस दिया गया था जब बफैलो मीट शॉप वालों के लाइसेंस 5 से 7 साल पूर्व के बने हुए हैं हर वर्ष जिनका रिनीवल होता है हजारों रुपए लगाकर थाने से एनओसी लेकर बफैलो मीट शॉप वालो के लाइसेंस विभाग के द्वारा जारी किए गए हैं यदि कोई अनियमिता है तो विभागीय अधिकारी जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने निरीक्षण करें बिना लाइसेंस कैसे जारी किए उस समय मोटी रकम लेकर लाइसेंस जारी करते हैं और फिर दबाव बनाकर अवैध वसूली विभाग अपने दलालों के माध्यम से करता है खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पहले मामले को बड़ा चढ़कर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराते है और फिर मोटी रकम ऐठते हैं लगभग तीन माह पहले भी खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा किरतपुर में छापेमारी कर एक फैक्ट्री में भारी अनियमितता बताई थी अमर उजाला में समाचार प्रकाशित हुआ था जिस पर अभिहित अधिकारी नादिर अली का बयान भी छपा था मोटी रकम लेकर मामले को रफा दफा कर दिया इससे स्पष्ट होता है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी छापेमारी करते हैं और जो गरीब आदमी मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करना चाहते हैं उनकी गाढ़ी कमाई को लूटने का काम करते हैं अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के द्वारा 29 जनवरी 2024 को माननीय आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ और श्रीमान जिला अधिकारी महोदय बिजनौर को एक शिकायती पत्र प्रतित किया था जिसकी जांच आज तक नहीं की गई है चादपुर तहसील पर तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुपम यादव एक प्राइवेट व्यक्ति शहजाद निवासी रवाना शिकारपुर को साथ लेकर दूध की डेरी मावा मिष्ठान आदि के व्यापारियों से जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं होली से पहले यह दोनों पूरे तहसील क्षेत्र में घूमे हैं और लोगों से अवैध वसूली की है क्षेत्र की जनता इन्हें पकड़े और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देकर जेल भिजवाने का काम करें तभी उनके उत्पीड़न से बचा जा सकता है अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा सभी पीड़ितों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से कार्रवाई की मांग करेगी।