सुरक्षा जवानों व सुपरवाइजर की भर्ती 3 से 13 जनवरी तक
टिहरी। जनपद के समस्त विकासखण्डों में आगामी 3 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक सुरक्षा जवानों/सुपरवाईजर की भर्ती का आयोजन एससीसीआई सिक्योरिटी इण्डिया लिमिटेड कम्पनी, देरादून द्वारा किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को विकासखण्ड चम्बा, 4 को फकोट (नरेन्द्रनगर), 5 को भिलंगना, 6 को जाखणीधार, 7 को थौलधार, 9 को जिला सेवायोजना कार्यालय में 10 को देवप्रयाग, 11 को कीर्तिनगर तथा 13 को जौनपुर विकासखण्ड मुख्यालय में 11 बजे से आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विकासखण्डों क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता10 वीं 12 वीं पास है वे 21 से 35 वर्ष आयु के हो शिवरों में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसके लिए पंजीकरण शुल्क रू. 350 केवल चयनित अभ्यर्थियों से लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का ट्रेनिंग देहरादून में दिया जाएगा। उन्होने कहा कि भर्ति के दौरान कोविड-19 के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।