मिनट-टू-मिनट विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ का आयोजन किया गया।
बिजनौर – विकास भवन सभागार में अपराह्न 3ः50 बजे शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में मिनट-टू-मिनट विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ का आयोजन किया गया, जिसमें मा० मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री साकेन्द्र प्रताप, जनप्रतिनिधियों सहित विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विकास भवन प्रांगण में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के लिए लगाई गई प्रदर्शनी जिसमें उस दौर की घटनाओं के चित्र, विभाजन पर लिखी गई किताबेें, साहित्य, अभिलेख व विस्थापित परिवारों की संरक्षित प्रदर्शित सामग्री का प्रदर्शन किया गया तथा स्मृति दिवस से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म का संचालन भी किया गया। साथ ही विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों के साथ त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले व विभाजन की त्रासदी में प्राण त्यागने वाले अमर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाजन विभीषिका के समय विस्थापित श्री सुरेन्द्र गुलाटी, सहित अन्य विस्थापित परिवारों के सदस्यों को शाल औढ़ा कर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभाजन विभीषिका से संबंधित कविताएं प्रस्तुत की गई।