उत्तर प्रदेशसामाजिक

नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन लोकसभा क्षेत्र नगीना में 02 प्रत्याशियों/प्रस्तावकों द्वारा दाखिल किए नामांकन पत्र।

बिजनौर – नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन लोकसभा क्षेत्र नगीना में 02 प्रत्याशियों/प्रस्तावकों द्वारा दाखिल किए गए दो नामांकन पत्र तथा 07 प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गए नामांकन पत्र जबकि लोकसभा क्षेत्र बिजनौर में प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गए 08 नामांकन पत्रलोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के तीसरे दिन रिटर्निंग ऑफिसर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र नगीना श्री अंकित कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने न्यायालय कक्ष में 02 प्रत्याशियों द्वारा दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए तथा 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए जबकि लोकसभा क्षेत्र बिजनौर में 08 नामांकन पत्र खरीदे गए।  लोकसभा क्षेत्र नगीना में आज निर्दलीय प्रत्याशी श्री संजीव कुमार पुत्र श्री निर्मल सिंह निवासी हाउस न0-50 जैन नगर खतौली मु0 नगर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री ब्रहमपाल सिंह पुत्र श्री सुरज सिंह निवासी ग्राम आशियाना निवास शक्ति नगर बिजली घर के पास बिजनौर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री मुकुल मोहन सिंह पुत्र श्री सुरेन्द्रपाल सिंह निवासी हाउस न0-408/5 सिविल लाइन मु0नगर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री सत्यपाल सिंह पुत्र श्री नेतराम निवासी सहारनपुर मार्ग हरबटपुर फतेहपुर देहरादून, निर्दलीय प्रत्याशी श्री जोगेन्द्र पुत्र श्री बाबूराम निवासी सिखरेड़ा पो0 मीरापुर शिवपुरी मु0नगर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री रामवीर सिंह पुत्र श्री भूप सिंह निवासी अफजलपुर भारा बिजनौर, भारतीय बहुजन समता पार्टी के प्रत्याशी रूपचन्द सिंह पुत्र श्री पूरन सिंह निवासी अ0ह0टी0 मुरादाबाद जबकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन बिजनौर क्षेत्र के अन्तर्गत लोकतन्त्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी श्री कृष्ण कुमार पुत्र श्री मुकरी निवासी वार्ड न0 09 मौ0 सराय रफी टैक्स आफिस चांदपुर बिजनौर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री ब्रहमपाल सिंह पुत्र श्री सुरज सिंह निवासी ग्राम आशियाना निवास शक्ति नगर बिजली घर के पास बिजनौर, मजदूर किसान यूनियन पार्टी के प्रत्याशी श्री रामधन सिंह पुत्र श्री मांगेराम निवासी अंकित विहार मु0नगर, राष्ट्रीयवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी श्री ललित कुमार पुत्र श्री बाबूराम सिंह बुडगरा निवासी मण्डावर रूरल बिजनौर द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गये।लोक सभा समान्य निर्वाचन क्षेत्र नगीना में 02 प्रत्याशियों के दो नामांकन पत्र जिनमें आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री चन्द्र शेखर के प्रस्तावक श्री आलोक कुमार पुत्र श्री रामप्रसाद सिंह निवासी मनकुआ बिजनौर तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री मनोज कुमार पुत्र श्री छेदी कुमार निवासी पहाड़ी दरवाजा धामपुर के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button