मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी, बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है। मसूरी के आसपास दूसरी बार हिमपात होने से जहां कड़ाके की सर्दी हो गई वहीं बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी व धनोल्टी का रूख कर जमकर बर्फबारी का आनंद लिया। मसूरी सहित आस पास के धनोल्टी, बुरांसखंडा, नागटिब्बा, हाथी पांव क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई है। मसूरी के आसपास बर्फबारी होने से कड़ाके की सर्दी हो गई। मध्य रात्रि के बाद बारिश शुरू हुई व प्रातः पांच बजे के बाद बर्फबारी शुरू हुई जिसके कारण मसूरी के उंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा, लंढौर छावनी क्षेत्र, हाथीपांव, राधा भवन स्टेट आदि क्षेत्रो में करीब एक इंच तक बर्फबारी हुई।
मसूरी में बर्फबारी होने की वजह से भले ही शहर में जमकर सर्दी पड़ रही हैं लेकिन यहां घूमने आए पर्यटकों को बेहद सुंदर और मनमोहक नजारा देखने के लिए मिल रहा हैं।
पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का खूब मजा ले रहे हैं। वहीं बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटक मसूरी की ओर रुख कर रहे हैं। उत्तराखंड में सुबह से मौसम खराब बना हुआ है। मसूरी और देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में या तो बारिश हो रही है या फिर बादल छाए हुए हैं। बर्फबारी की सूचना लगने पर कई पर्यटक और स्थानीय लोग लालटिब्बा पहुंचे और बर्फबारी का लुत्फ उठाया। वहीं बर्फबारी से सेब के काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं।
उत्तर भारत में पारा गिरने की वजह से ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा हैं। वही मौसम विभाग ने चेतावनी दी हैं कि बर्फबारी की वजह से पहाड़ों में चट्टानें खिसक सकती है।
लालटिब्बा में बर्फ ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। उम्मीद है कि जल्दी शहर में जमकर बर्फबारी होगी। बुरांशखंडा निवासी सुरेश कोहली ने कहा कि बड़ी संख्या में पर्यटक आए, लेकिन अधिकांश पर्यटक सुवाखोली और बुरांशखंडा के बीच ट्रैफिक जाम में फंसे रहे।