कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति मासिक समीक्षा बैठक महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में आयोजित की गयी, जिसमें श्री अरविंद कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, संबंधित अधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा करते समय आबकारी, राज्यकर एवं मण्डी समिति विभाग द्वारा मानक से कम वसूली पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें ताकि जिले की रैकिंग में सुधार हो सके। सभी विभाग निर्धारित पोर्टल पर वसूली कार्य की प्रगति को अपडेट भी करते रहें। समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि बकायादारों की टॉप-10 लिस्ट सहित सभी आरसी का सीआरए से मिलान कराएं और बड़े बकायादारों से शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही की आख्या भी आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। कोई भी तहसीलदार स्वयं सीधे आरसी प्राप्त न करे बल्कि सीआरए के माध्यम से ही आरसी प्राप्त कर विद्युत, आबकारी, सिंचाई, बाटमाप, खनिज विभाग, वाणिज्यकर, वाहनकर, स्टांप एवं मंडी शुल्क सहित सभी मदों में राजस्व वसूली की कार्यवाही करें। वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही अपेक्षित नहीं है।