मसूरी । देहरादून मसूरी कोलूखेत के पास पानी वाले बैंड पर मंगलवार देर शाम भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन से कई बड़े-बड़े बोल्डर सड़र पर गिर गए जिससे मार्ग बंद हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम लगने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर आए मलबे और बोल्डर को हटाकर मार्ग को सुचारु किया गया। लोग निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल ने बताया कि देर शाम को मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के पास पहाड़ी का एक हिस्सा दरकने के कारण मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर मुख्य मार्ग पर आ गए, जिससे मार्ग बंद हो गया। करीब एक घंटे तक मार्ग बंद रहा। इससे मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। उन्होंने कहा कि जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मलबे और पत्थर को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। उन्होंने बताया कि मार्ग बंद होने के कारण कुछ समय के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश होने के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पर समय-समय पर कई जगह पर भूस्खलन होते रहते हैं जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इससे मार्ग पर आए मलबे और पत्थर को तत्काल प्रभाव से हटाकर मार्ग को सुचारू किया जा सके।
Check Also
Close
-
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को होंगे बंद24 hours ago