बिजनौर – ( नजीबाबाद) आखिरकार विद्युत विभाग अपनी मनमानियों से कब बाज आयेगा, आए दिन एक ना एक हादसा इस विभाग की नाकामियों द्वार होता रहता हैं। क्या इस विभाग के लिए किसी की जान की कोई अहमियत नहीं | जहा हर ओर शहर की अधिकतर घनी आबादी वाले इलाकों में झूलते तारो के सहारे विद्युतापूर्ति की जा रही है। कई घरों की छत और कई घरों के दरवाजे के चौखट पर बिजली के नंगे तार झूलते नजर आ रहे हैं। जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। हर घरों से बिजली का बिल भी विभाग अपनी मनमानी द्वारा बटोरता हैं, लेकिन इस विभाग के अधिकारी समझने को तैयार नहीं है। कुछ इस प्रकार की ही लोगो की जान से खेलने वाली तयारी इस विभाग द्वार नजीबाबाद तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मोज्जमपुर तुलसी में ग्राम वासियों के लाख विरोध करने पर कुछ महीने पहले कर दी थी। जहा पर इस बस्ती के बीचों – बीच से लगभग 11000 वोल्ट की विधुत लाइन अपने साथ मौत लेकर गुजर रही हैं। आपको बता दे इस बस्ती में कई हजार लोग नदी के किनारे रहकर अपना जीवन यापन कर रहे। जैसे ही नदी का स्तर बढ़ता है पानी लोगो के घरों में भरना सुरु हो जता है। पिछड़ा समाज सयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि कल साम बस्ती के बीचों बीच से गुजर रही इस 11000 हजार की महा विनाशक लाईन का तार टूट कर गिर गया जिससे कुछ मीटर की दूरी तक आग लग गई। वहा पर मोजूद लोगो ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। मौजूद लोगों ने उच्च अधिकारियों को फ़ोन कर बिजली की सप्लाई बंद कराई। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार का हादसा पहले भी इस लाइन द्धारा कई बार हो चुका है क्या विभाग किसी बड़े हादसे के होने का इंतेजार कर रहा है। ग्राम वासियों ने पुर्व एसडीओ ओम कुमार शर्मा ठेकेदार (वैद) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Related Articles
Check Also
Close