चीनी मिल विस्तारीकरण की मांग की।

बिजनौर – ( लखनऊ ) किसान सहकारी चीनी मिल प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक अशोक राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेत प्रताप सिंह, फेडरेशन डायरेक्टर लोकेंद्र सिंह, चीनी मिल के डायरेक्टर अजीत सिंह और डेलीगेट हरेंद्र राजपूत ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 27 अक्तूबर 2017 को नजीबाबाद चीनी मिल आगमन के दौरान उनके द्वारा चीनी मिल विस्तारीकरण और 27 मेगावाट विद्युत उत्पादन परियोजना शुरू कराने की घोषणा की याद दिलाई। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि चीनी मिल का विस्तारीकरण न होने से क्षेत्र के किसानों को अपना गन्ना इधर-उधर बेचने को विवश होना पड़ता है। उन्होंने चीनी मिल की पेराई क्षमता 5000 टीसीटी शीघ्र करने की मांग की। जनप्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री को किसान सहकारी चीनी मिल का आसवनी प्लांट करीब दो वर्षों से बंद होने की जानकारी देकर प्लांट को फिर से शुरू करने की मांग की। जन-प्रतिनिधियों ने जनपद के अन्य विकास मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को दोनों समस्याओं के प्रति जनहित में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।