उत्तराखंडदेहरादून

प्रोग्राम्स के लिए देहरादून के स्कूल-कॉलेजों को निर्देश

  • खुद करनी होगी पार्किंग की व्यवस्था, प्राइवेट सिक्योरिटी पर भी फैसला

देहरादून: राजधानी में अक्सर स्कूल और कॉलेज में किसी भी तरह का कार्यक्रम होने पर आने वाले लोगों और अभिभावकों के वाहनों के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिलती है। जिससे कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए सभी स्कूल और कॉलेज के व्यवस्थापक और प्रबंधक को स्वयं पार्किंग की व्यवस्था और प्राइवेट सिक्योरिटी के इंतजाम करने को कहा है। कंडीशन पूरी नहीं होने पर कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। देहरादून राजधानी होने के साथ- साथ एक पर्यटक स्थल भी है। देहरादून होकर टूरिस्ट अन्य डेस्टिनेशन पर जाते हैं। साथ ही देहरादून एक एजुकेशनल हब के साथ- साथ सांस्कृतिक राजधानी भी है। आए दिन देहरादून में स्कूल और कॉलेज के annual day प्रोग्राम के साथ अलग-अलग शोभा यात्राएं, कल्चरल इवेंट्स होते रहते हैं। जिनमें काफी संख्या में लोगों और अभिवावकों के शामिल होने ओर वाहनों के पार्किंग के व्यवस्था न होने के कारण यातायात व्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण आम जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल, कॉलेज,शिक्षण संस्थानों में किसी Cultural program और annual day function या फिर किसी धार्मिक आयोजन और शोभा यात्रा के लिए संबंधित व्यवस्थापक और प्रबंधक से बातचीत कर इसके लिए व्यवस्था बनाने को कहा गया है। इसमें पार्किंग व्यवस्था के साथ ही प्राइवेट सिक्योरिटी का अरेंजमेंट भी खुद ही करना होगा। अगर किसी संस्थान या फिर प्रबंधक और आयोजकों ने इसमें कोई लापरवाही बरती तो उन्हें कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button