03 दिवसीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ |
बिजनौर – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आज 11ः00 बजे जनपदीय स्तरीय 03 दिवसीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व गुब्बारे छोड़ कर, कबूतर उड़ाकर तथा छात्रों को मशाल उपलब्ध करा कर किया।जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल के समय अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें तथा जीतने से ज्यादा सीखने की भावना से खेलें। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी खिलाड़ी खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने मंडल, प्रदेश व देश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि हर एथलेटिक्स (खेल) की अपनी बारीकियां होती हैं, उन बारीकियों को ध्यानपूर्वक सीखें और आगे बढ़ने का प्रयास करें। उद्घाटन सत्र के अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं स्वागत गीत भी गाया। इस अवसर पर अन्य कॉलेज की छात्राओं ने लोक नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति पेश की। सभी विद्यालयों के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर जिलाधिकारी को सलामी दी गई।प्रतियोगिता में आज सीनियर,जूनियर, सब जूनियर बालक तथा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर बालक/बालिकाओं की विभिन्न दूरी की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के अलावा अन्य अधिकारी, स्कूल तथा कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं खिलाड़ी मौजूद थे।