रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक युवक की शादी तुड़वाने के नाम पर एक युवती ने 50 हजार रुपए की डिमांड की कर डाली। साथ ही पैसे ना देने पर युवक की शादी तुड़वाने की धमकी दी है। आरोप है कि युवती लगातार युवक को कॉल कर रुपए की मांग कर रही है। जिसकी शिकायत लेकर युवक पुलिस के पास पहुंचा और युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस अब युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच करने में जुट गई है। बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की कुछ माह पहले भगवानपुर क्षेत्र में शादी तय हुई थी और युवक की बारात रविवार को भगवानपुर क्षेत्र में जानी है। वहीं युवती द्वारा युवक को दी गई इस धमकी से परेशान युवक कोतवाली पहुंचा, युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी कुछ माह पूर्व उत्तर प्रदेश के सहानपुर निवासी रिश्तेदारी में आने वाली एक युवती से जान-पहचान हुई थी। जिसके बाद युवती उसके फोन कर बातचीत करने लगी।
युवक ने बताया कि रविवार को उसकी बारात जानी है। युवक का आरोप है कि युवती उसे कॉल कर लगातार उससे 50 हजार रुपए की मांग कर रही है और पैसे नहीं देने पर वह उसकी शादी तुड़वाने की धमकी दे रही है। युवक ने पुलिस से अपनी शादी बचाने और युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, उन्होंने कहा कि अगर युवती ब्लैकमेल कर रही है तो कार्रवाई की जाएगी।