उत्तराखंड

दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, 13 घायल

  • बागेश्वर सड़क हादसे में एक मासूम सहित दो लोग हुए घायल
  • गोपेश्वर हादसे में 10 सवारियों को आई हल्की चोटें, एक गंभीर घायल

देहरादून। उत्तराखण्ड में सड़क हादसें रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को जनपद बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रमाणी-कनौली मोटर मार्ग पर कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मासूम सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोग प्राइवेट वाहन से खड़लेख तक लाए। यहां से 108 के माध्मय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन मोहनखाल आरु खर्क के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल को हायर सेंट रेफर कर दिया है। वहीं बागेश्वर हादसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक नामतीचेटाबगड़ से शामा आ रही कार संख्या यूए-04-ई4727 शामा कनौली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें कार सवार चेटाबगड़ निवासी दरपान सिंह 60 वर्ष पुत्र दान सिंह, लीला देवी 55 वर्ष पत्नी खुशाल सिंह, गोपुली देवी 62 वर्ष पत्नी गोपाल सिंह और भनार गांव निवासी मानुली देवी 52 वर्ष पत्नी पान सिंह की मौत हो गई है, जबकि भनार निवासी पुष्पा देवी 35 वर्ष पत्नी बलवंत सिंह और ढाई साल की मासूम ज्योति घायल हो गई है। स्थानीय ग्रामीण घायलों को प्राइवेट वाहन से खड़लेख तक लाए। यहां से उन्हें 108 एंबुलेंस से सीएचसी कपकोट लाए। सूचना के बाद थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों को खाई से बाहर निकाला। वहीं दूसरी ओर गोपेश्वर सड़क हादसे में वाहन में चालक समेत 11 लोग सवार थे, जिनमें से एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि 10 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। वाहन खाई में एक पेड़ पर अटक गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया गया है।

पोखरी के थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद के क्यूड़ी मल्लास गांव से बारातियों को लेकर वाहन थालाबैड़ गांव जा रहा था। वाहन में सभी बच्चे सवार थे। वाहन के मोहनखाल के समीप आरुखर्क में पहुंचने पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। वहां से 108 वाहन की मदद से उन्हें सीएचसी पोखरी में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में अंशुल नेगी (15) पुत्र पुष्कर सिंह, निवासी क्यूड़ी मल्लास के सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अंशुल रावत, हिमांशु नेगी, आर्यन नेगी, अंकुश नेगी, मनोज नेगी, दीपांशु, नवीन, प्रियांशु टम्टा, प्रतीक नेगी और पीयुश राणा, निवासी जरमाण, रुद्रप्रयाग को हल्की चोटें आई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button