तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर खुशी जताई।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर नजीबाबाद के मोहल्ला रमपुरा में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता डॉ राजू घाघट (विशेष सदस्य जिला कार्यकारिणी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा) के निवास स्थान पर खुशी जताई गई जिसमें डॉ राजू घाघट राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा (अखिल भारतीय पुलिस सह योग संगठन) एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मोहल्ला रमपुरा निवासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्ति की। अनुप प्रधान वाल्मीकि जी के हाथरस से सांसद बनने पर भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। जिसमें, रेखा घाघट,सरिता, बबीता, शीला, लाज देवी, गुड्डी,मोनिका,बॉबी,राधा, प्रदीप घाघट,कपिलसिसोदिया,बिल्लू राम,अन्य सभी उपस्थित रहे।दूसरी तरफ अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत मोहल्ला मकबरा राजपूत धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमे समाज के संगठित होने को जोर दिया। रूपेश वैध को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, डॉ राजू घाघट,संजय मेहरा,नरेंद्र पार्चा, संत लाल आदि सभी पदाधिकारी मौजूदथे।