राष्ट्रीय
अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़, दो जवान शहीद
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के अहलान गडोले इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 19RR और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी मौजूद हैं।